नेटफ्लिक्स हॉलीवुड पर सबसे अच्छी डब की गयी फिल्में (best movies on netflix Hollywood dubbed)

आजकल नेटफ्लिक्स पर हिंदी में डब की गयी हॉलीवुड की गज़ब की फिल्में उपलब्ध हैं, जिनको देख कर आप कभी बोर नहीं होंगे और एक अच्छी फिल्म अपनी हिंदी भाषा में देखने का मज़ा ही कुछ और है। इसलिए, हम आपके लिए लाए हैं हॉलीवुड की कुछ ऐसी अलग-अलग किस्म की सुपरहिट हिंदी डब्ड फिल्में जो अपनी वर्ल्ड-क्लास क्वालिटी से आपका भरपूर मनोरंजन करेंगी।

तो आइए देखते हैं हॉलीवुड की इन कमाल की हिंदी में डब की गयी फिल्मों की लिस्ट जो हम आपके लिए चुन कर लाए हैं।

एमआई3 (MI3)

यह फिल्म मिशन इम्पॉसिबल फिल्मों की सीरीज़ में तीसरी थी। इस हॉलीवुड फिल्म का बजट था 150 मिलियन डॉलर और इस सुपरहिट फिल्म ने कमाई कर के दिए 400 मिलियन डॉलर। अगर आपको कमाल के स्पेशल इफेक्ट्स ऐक्शन सीन्स वाली तेज़ थ्रिलर फिल्म पसंद है तो ये फिल्म आपके लिए है।

एमआई-3 एक अमेरिकन ऐक्शन स्पाई (जासूसी) थ्रिलर फिल्म है जो हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज़ ने बनायी है और वो इसमें हीरो भी हैं। ध्यान रखें, इस फिल्म की PG-13 सेंसर रेटिंग के हिसाब से यह फिल्म 13 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए ही है। अक्सर ही हॉलीवुड की स्पाई फिल्मों में ऐसे कमाल के गैजेट्स होते हैं जो एक्सपर्ट्स को भी हैरान करते हैं, तो शुरू करिए और एन्जॉय कीजिए ये गज़ब की थ्रिलर फिल्म।

जॉनी इंग्लिश (Johny English)

अगर आप मिस्टर बीन की फिल्मों के फैन हैं तो इस स्पाई  कॉमेडी फिल्म को मत मिस करिए। जॉनी इंग्लिश को जेम्स बॉन्ड का हँसाने वाला छोटा भाई ऐसे ही नहीं बोलते, ये जासूसी के साथ  हँसा-हँसा के लोटपोट भी कर देता है। फिल्म में जॉनी इंग्लिश को इंग्लैंड के टॉप मिलिट्री इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट MI17 के कई जासूसों के एक हादसे में मारे जाने के बाद टॉप जासूस बनने का मौका मिलता है और वो कॉमेडी के साथ अपराधियों को पकड़ता है।

फिल्म के हीरो हैं मिस्टर बीन के रूप में प्रसिद्ध ब्रिटिश ऐक्टर रोवन एटकिंसन। आज अगर कॉमेडी देखने का मूड हो तो ये फिल्म लगाइए और रोवन एटकिंसन की कमाल की ऐक्टिंग के साथ कॉमेडी देखिए, बहुत मज़ा आएगा।

Pirates of the Caribbean – Dead Men Tell No Tales

पाइरेट्स ऑफ़ कैरेबियनडैड मैन टैल नो टेल्स (Pirates of the Caribbean Dead Men Tell No Tales)

ये सुपरहिट फैंटसी फिल्म पाइरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन फिल्मों की सीरीज़ में पांचवीं है जिसका हीरो कैप्टेन जैक स्पैरो हॉलीवुड फिल्मों के दीवानों के बीच बेहद लोकप्रिय है। इस फिल्म में जैक स्पैरो के रहस्यमय ग्रुप से , स्पैनिश रॉयल नेवी के एक भुतहे ग्रुप के सैनिकों से मुक़ाबला होता है।

फिल्म में कैप्टेन जैक स्पैरो के फेमस रोल में हैं हॉलीवुड स्टार जॉनी डैप और विलैन हैं जेवियर बार्डेम। 300 मिलियन डॉलर के बजट से बनी इस फिल्म ने कमाए थे लगभग 800 मिलियन डॉलर।

XXX: रिटर्न ऑफ़ ज़ैंडर केज (XXX: Return of Xander Cage)

यह एक तेज़-तर्रार थ्रिलर फिल्म है जो आपको आपकी सीट से बाँधे रखेगी। इसमें xXx सीक्रेट एजेंट ज़ैंडर केज जिसको मरा हुआ मान लिया गया था, अमेरिकन सीक्रेट एजेंसी CIA की रिक्वेस्ट पर एक और बड़े मिशन के लिए तैयार हो जाता है।

ज़ैंडर केज के रोल में हैं हॉलीवुड के ऐक्शन हीरो विन डीज़ल और उनके साथ इस फिल्म में हीरोइन दिखेंगी दीपिका पादुकोण। इस में ब्राज़ील के स्टार फुटबॉलर नेमार भी एक छोटे से कैमियो रोल में दिखेंगे। हॉलीवुड की ऐक्शन मूवी में हॉलीवुड स्टार के साथ इंडियन ऐक्ट्रैस, है ना कमाल की बात!

हॉलीवुड की फिल्में अपनी कमाल की स्टोरी, हाई क्लास ऐक्शन सीन्स और शानदार सैट-अप के लिए जानी जाती हैं, तो आराम से सोफे पर बैठिए और इन बेहतरीन क्वालिटी वाली फिल्मों को नेटफ्लिक्स पर लगा कर एन्जॉय कीजिए।