
कुम्भ | Kumbh शनिवार, 26 जून 2022
कुम्भ राशि वाले जातको के लिए आज का दिन मिले-जुले फल देने वाला लेकिन कुल मिला कर प्रेरणा दायी जाने वाला है। आज हो सकता है कि किसी झगड़ालू इंसान से वाद-विवाद आपका मूड ख़राब कर सकता है। बेहतर होगा कि आप समझदारी से काम लें और अगर संभव हो तो इससे बचें, क्योंकि किसी भी तरह का विवाद आपके लिए मददगार नहीं रहेगा आज। बिन बुलाया कोई मेहमान आज आपके घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ भी हो सकता है। आज आपके बच्चे कोई दिल ख़ुश करने वाली ख़बर ला सकते हैं। आज आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।