
मेष | Mesh शनिवार, 28 मई 2022
मेष राशि वाले जातको के लिए आज का दिन मिले-जुले फल देने वाला वाला और बेहद सामान्य परिस्थितियों वाला रहेगा। अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान आपको परेशानी से उबारने वाली रहेगी। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती वस्तु खरीद सकते हैं या कुछ मंहगे निवेश कर सकते हैं जिससे आपके आर्थिक हालात थोड़े ख़राब हो सकते हैं। आपको अपना बाक़ी समय अपने बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ विशेष ही क्यों न करना पड़े। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा, लेकिन बेहतर होगा कि आप वास्तविक धरातल पर ही जियें। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए अपने को मिला हुआ न मानें। अपने अंदर ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को सकारात्मक मोड़ देगा और आपको सुखद अनुभूति कराएगा।