
तुला | Tula शनिवार, 26 जून 2022
तुला राशि वाले जातको के लिए आज का दिन कई सारे मिले-जुले फलों को देने वाला और साथ ही साथ कुछ मामलों में चौंकाने वाला भी रहेगा। अगर आप बीमार हैं तो आपके लिए बेहतर होगा कि अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें और अधिक पानी पियें, और शरीर की निर्जलीकरण से बचें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। आज आप उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। ऐसा करना आपके लिए उचित रहेगा। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। तुला राशि वाले नौकरीपेशा व्यक्तियों को अपने सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। आज आपको टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। बाहरी लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है।