
वृषभ | Vrishabh शनिवार, 26 जून 2022
वृष राशि वाले जातको के लिए आज का दिन काफी कुछ सीख देने वाला लेकिन थोड़ा परेशान करने वाला भी रहेगा। आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है, इसलिए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा पछताना भी पड़ सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना, करीबियों के साथ आपके रिश्ते में दरार डाल सकता है, खास तौर पर वे लोग जो उम्र में आपसे बड़े हैं। वृष राशि वाले वे लोग जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई बेशकीमती सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है, दूसरों के मददगार बने उन्हें सहारा दें और उनकी बातों को धैर्य से सुने, आप अच्छा महसूस करेंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। नौकरीपेशा वृष राशि वाले जातकों के लिए आज नौकरी बदलना उनके लिए मददागार साबित होगा। आप अपनी वर्तमान नौकरी को छोड़कर किसी नए क्षेत्र जैसे कि मार्केटिंग वग़ैरह में जा सकते हैं, जो आपके लिए बढ़िया रहेगा। हो सकता है कि आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। लेकिन अगर ऐसा होता है तो शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया, जबकि इस दौरान आप अपने कितने ज़रूरी काम निपटा सकते थे । ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं, ध्यान दीजियेगा कि ऐसा न होने पाए।