मनी हीस्ट एक स्पैनिश बैस्टसैलर क्राइम थ्रिलर वेबसिरीज़ है जिसमें 8 बैंक लुटेरे जिनके गिरोह का सरदार है ‘द प्रोफेसर’ कहलाने वाला एक शख्श, नोट छापने के लिए रॉयल मिंट ऑफ़ स्पेन पर कब्ज़ा करते हैं और उसके बाद अगली कड़ी में बैंक ऑफ़ स्पेन में इतिहास की सबसे बड़ी लूट को अंजाम देते हैं।
वो पुलिस और सरकार से अपनी माँगें मनवाने के लिए वहाँ मौजूद लोगों को बंधक बना लेते हैं। सबसे पहले ये सीरीज़ स्पैनिश टीवी के चैनल एंटेना 3 पर दो भागों में दिखाई गयी थी पर बाद में ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने इसके सारे अधिकार खरीद लिए और इसे छोटे-छोटे 22 एपिसोडों में दिखाया।
नेटफ्लिक्स पर जब यह वर्ल्डवाइड रिलीज़ हुई तो पूरी दुनिया में इसने धूम मचा दी और यह एक कल्ट सीरीज बन गयी। इस शानदार क्राइम थ्रिलर और सस्पेंस से भरे ड्रामे के सारे भाग आपके लिए नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं जिन्हें आप इंग्लिश के साथ-साथ (शानदार डबिंग के साथ) हिंदी में भी में देख सकते हैं।
जब आप इस तरह के दुनिया के बैस्ट शोज़ में से एक देखते हैं तो आपको वैरायटी भी मिलती है और ये बात पक्की होती है कि उसकी कहानी और डायरेक्शन सबसे अच्छे स्टैंडर्ड की होगी। आइये, जानते हैं इस वेब सीरीज़ के बारे में कुछ खास बातें।
मनी हीस्ट (Money Heist) सीरीज़ की खास बातें
इस वेब सीरीज़ की सबसे खास बात ये है कि इसकी कहानी में इतने पेंच हैं कि आप हमेशा ये सोचने पर मजबूर होते हैं की आगे क्या होगा। जैसा कि हर टॉप क्लास सस्पेंस थ्रिलर कहानी में होता है, जैसे ही एक एपिसोड ख़त्म होगा वो इतने दिलचस्प मोड़ पर होगा कि आपको अगला एपिसोड, लगभग तुरंत ही देखने का मन करेगा।
यह शो बहुत ही ऐडिक्टिव है और हो सकता है कि आप एक ही बार में ये पूरा शो देख डालें। इस शो को अन्य कई अवार्ड्स के अलावा इंटरनैशनल एमी अवार्ड फॉर बैस्ट ड्रामा सीरीज़ मिला जो सबसे बेहतरीन क्वालिटी कंटेंट वाले वेब शोज़ को ही दिया जाता है।
रौटेन टोमैटोज़ ने इसे 100% ऐप्रूवल रेटिंग दी है और आईएमडीबी ने 8.3 की हाई रेटिंग दी है। ये शो नेटफ्लिक्स पर सभी वेब सीरीज़ और फिल्मों में से 6 देशों में सबसे ज़्यादा देखे जाने वाला शो है।
इस वेब सीरीज़ के बेहतरीन कलाकार
इस कमाल की वेब सीरीज़ में कलाकारों ने भी गज़ब का काम किया है, खास तौर पे इसके लीड ऐक्टर अल्वारो मोर्टे जो 8 लोगों का ग्रुप बना कर डकैती का सारा प्लान तैयार करता है। इसके अलावा लुटेरों के गैंग की मेंबर टोकियो का किरदार निभाने वाली मुख्य अभिनेत्री उर्सुला कोरबेरो हैं जिनको अल्वारो मोर्टे के साथ विश्व के बहुत सारे बड़े अवार्ड्स मिले। लगभग सभी विश्लेषकों ने अपने रिव्यूज़ में इस वेब सीरीज़ के बेहतरीन डायरेक्शन और पात्रों की ऐक्टिंग की भरपूर प्रशंसा की है।
कब आने वाला है मनी हीस्ट का सीजन 5 (Money Heist Season 5 release date)
अक्सर हम और आप चाहते हैं रूटीन से हट कर कुछ नया क्वालिटी कंटेंट देखें, तो ये बहुत ही दिलचस्प सस्पेंस थ्रिलर आपके सामने है। अगर आपने पिछले कुछ सीजन मिस किए हों, तो वो आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। मनी हीस्ट के सीजन 5 का पहला भाग इसी साल 2021 में 3 सितंबर को आएगा, जबकि इसका अंतिम भाग 3 दिसंबर को रिलीज होगा। कोरोना की टेंशन को साइड में रखकर घर में आराम से नेटफ्लिक्स लगाइये और शुरू करिए ये तेज़ रफ़्तार उतार चढ़ाव वाली थ्रिलर वेब सीरीज़।