अब आधार कार्ड से बैंक अकाउंट खोलना बहुत आसान हो गया है। आधार कार्ड से कुछ ही मिनटों में आपका बैंक अकाउंट खुल जाता हैं। आज हम आधार कार्ड से बैंक अकाउंट खोलने की आसान प्रक्रिया जानेंगे। दरअसल आधार कार्ड केंद्र सरकार द्वारा जारी आपका वह पहचान पत्र हैं, जिसके माध्यम से देश के किसी भी कोने में, किसी भी बैंक में; बहुत सरलता से अपना बैंक अकाउंट खोला जा सकता हैं।
आधार कार्ड आपके पास वह चाभी है जिससे अनगिनत ताले खुल जाते हैं। यदि आधार कार्ड नहीं तो पग- पग पर कागजी कार्यवाही करने में समस्यायें आती हैं। कुल मिल कर ये कहा जा सकता है कि अगर आप कोई नया काम, सरकारी या गैर सरकारी विभाग मे भी, करवाने जा रहे हैं और उसमे आपको अपने किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता है, तो आपका आधार कार्ड बहुत सारे कामों को आसान कर देता है। अब बात करते हैं कि बैंक जाकर आधार कार्ड के माध्यम से बैंक खाता कैसे खोलें।
आप आधार कार्ड के माध्यम से प्राइवेट अथवा पब्लिक सेक्टर के जिस किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं, खुलवा सकते हैं। बैंक अकाउंट खुलवाने का पहला ऑफ लाइन ट्रेडिशनल तरीका है, उस बैंक कि ब्रांच मे जा कर बैंक अकाउंट खुलवाना। बैंक अकाउंट खुलवाने के लिये किसी व्यक्ति भी को नीचे दिये गये नियमों को पूरा करना होगा-
- यदि आप भारतीय हैं तो आपके पास आधार कार्ड और पेन कार्ड होना चाहिये। लेकिन यदि आप विदेशी व्यक्ति हैं तो आपके पास वैध पासपोर्ट और वीजा इत्यादि होना चाहिए।
- आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिये।
- आपके पास एक स्मार्ट फोन होना चाहिए। जिससे आपका बैंक अकाउंट लिंक किया जायेगा।
- आपकी एक ई मेल आई डी होनी चाहिए।
- आपका एक हस्ताक्षर होना चाहिए, जिसे आप बार-बार बिना भूले बना सकें।
- एक ऐसा व्यक्ति आपका परिचित साक्षी होना चाहिए, जिसका उस बैंक में पहले से अकाउंट खुला हो।
आपको बैंक अकाउंट खुलवाने के लिये किसी भी कार्य दिवस ( working day) में अपेक्षित बैंक की निकटम ब्रांच में अपना आधार कार्ड और उसकी फोटो कॉपी आदि लेकर जाना होगा। जहाँ बैंक काउंटर पर आपको अकाउंट खोलने के लिये एक अप्लिकेशन फार्म दिया जायेगा।
उस फार्म को सही-सही अच्छे से भरें। बैंक द्वारा पूछी गयी जानकारी सही तरीके से भरने के बाद उसमें निश्चित स्थान पर अपने ऐसे हस्ताक्षर करें जो कभी आप भूलने न पायें, क्योंकि आपको बैंक से लेन- देन आदि करते समय वही हस्ताक्षर बार- बार करने होंगे ।
फार्म पर अपना पासपोर्ट साइज फोटो चस्पा करें। फॉर्म के साथ अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की कॉपी लगायें और उसे बैंक अधिकारी को दे दें। बैंक अधिकारी उस फार्म पर कुछ कॉलम में आपसे अपने सामने भी हस्ताक्षर करायेंगे। उसके बाद बैंक अधिकारी आपकी समस्त जानकारियों को भरे हुये फार्म के अनुसार ऑन लाइन फीड करेंगे।
कुछ ही मिनटों में आपके बैंक अकाउंट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। जिसका मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जायेगा। नये खुले बैंक अकाउंट नंबर को आपके स्मार्ट फोन से लिंक कर दिया जाता है। उसके बाद आप ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोंनो ही तरह से बैंक से लेन-देन (transaction) कर सकते हैं।
आधार कार्ड से बैंक अकाउंट की जानकारी
भीड़- भाड़ से बचने और अपना समय बचाने के लिये बिना बैंक गये ऑन लाइन तरीके से भी आप अपना बैंक अकाउंट खोल सकते हैं, या अपने बैंक अकाउंट की जानकारी पा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप पर बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करनी होगी।
बैंक की वेबसाइट पर ऑन लाइन अकाउंट खोलने का एक फार्म मिलेगा। जिसमें मांगी गयी समस्त इंफॉर्मेशन भरनी होगी। इसमें आपको अपने आधार कार्ड एवं पैन कार्ड की जानकारी भी देनी होगी। इसके अलावा अपने आधार कार्ड एवं पैन कार्ड की फोटो बैंक की वेबसाईट पर अपलोड करनी होगी।
बैंक अकाउंट खोलने के लिये ऑन लाइन ही आपको अपना के वाई सी ( know your customer) करवाना होगा। जिसके पश्चात आपका बैंक अकाउंट ओपन हो जायेगा। इस प्रकार आपको ऑन लाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिये नीचे दिये गये स्टेप्स से गुजरना होता है-
- सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना।
- वेबसाइट में डिजिटल सेविंग अकाउंट का चयन करना।
- अपनी ईमेल आई डी और मोबाइल नंबर की जानकारी देना।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये O T P को अंकित करना।
- बैंक वेबसाइट पर पूछी गयी समस्त जानकारी भरना। उसके बाद अप्लीकेशन सबमिट करना।
- ऑन लाइन K Y C प्रक्रिया में सम्मलित होना।
अगर आपका पहले से किसी बैंक मे अकाउंट है और अपने अकाउंट मे बैलेंस इत्यादि की जानकारी आप ऑनलाइन पाना चाह रहे हैं तो ऐसा आप दो, तीन तरीके से कर सकते हैं। पहला तरीका तो USSD कोड का है। आपका जिस भी बैंक मे खाता है उस बैंक का एक विशिष्ट USSD कोड होता है। उस USSD कोड को अगर आप अपने रेजिस्टर्ड मोबाईल से डायल करेंगे तो आपके बैंक खाते मे कितना बैलेंस है, ये आपके मोबाईल पर लिख कर आ जाएगा।
इसके अलावा बैंक बैलेंस की जानकारी के लिए आप UPI Apps का सहारा भी ले सकते हैं। इसके लिए आप अगर Google Pay का प्रयोग करना चाहते हैं तो सबसे पहले इस App को आप अपने रेजिस्टर्ड मोबाईल मे इंस्टॉल करें। उसके बाद अपने बैंक के ATM Card कि सहायता से अपने बैंक अकाउंट को आप Google Pay मे रजिस्टर करें। एक बार अगर आपका बैंक अकाउंट Google Pay मे रजिस्टर हो गया तो आप इस एप के माध्यम से अपने बैंक खाते मे लेन-देन कर सकेंगे।
अपने बैंक खाते मे लेन-देन (Transaction) के अलावा आप Google Pay के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट मे बचे हुए बलेन्स के बारे मे भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Google Pay एप को खोलना होगा । फिर उसको स्क्रॉल डाउन करके नीचे आना है आपको। नीचे आपको Check bank balance लिखा हुआ मिलेगा। इस पर क्लिक करने पर आपको उन बैंक खातों की लिस्ट मिलेगी जिन्हे आपने Google Pay मे रजिस्टर कराया है।
इन बैंक खातों मे से आप उस बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करिए जिसके बैलेंस के बारे मे आप जानकारी पाना चाह रहे हैं। उस बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करने के बाद आपको अपना 4-डिजिट का UPI Pin डालना होगा जो आपने प्रारंभ मे ही सेट किया था। UPI Pin डालते ही आपको आपके संबंधित बैंक अकाउंट के बैलेंस के बारे मे जानकारी मिल जाएगी।