आज के जमाने में आपका मोबाइल फोन वह अलादीन का जिन्न है जो आपके हर हुक्म को पूरा करने की कोशिश करता है। आप घर बैठे मोबाइल की स्क्रीन अपनी अंगुलियाँ से चलाते हैं और आपकी अपेक्षा के अनुरूप चुटकियों में काम हो जाता है। बैंक का कोई भी काम
ऑन लाइन करने के लिये आपका मोबाइल फोन आपकी बहुत सहायता करता है।
जिसके कारण अब आपको बैंक के किसी भी काम के लिये अपने बैंक में जाकर लाइन नहीं लगानी पड़ती। बस अब आप मिनटों में अपने मोबाइल फोन के माध्यम से बैंक के अधिकतर काम निपटा सकते हैं। आज हम जानेंगे कि USSD Code के द्वारा आप अपने बैंक बैलेंस को कैसे पता कर सकते है?
हम इसको विस्तार से समझेंगे ताकि आप आसानी से बैंक से कनेक्ट हो सकें। वैसे तो बिना बैंक गये केवल मोबाइल फोन के द्वारा ऑन लाइन अपने अकाउंट के बैंक बैलेंस को पता करने के कई तरीके हैं :–
- मोबाइल ऐप के माध्यम से
- बैंक बैंलेंस चेक करने वाले मोबाइल नंबर पर मिस कॉल करके
- बैंक के USSD कोड के जरिये
प्रश्न यह उठता है कि कब -कब अपने बैंक बैलेंस को जानने की जरूरत होती है। अधिकतर अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने की आवश्यकता निम्नलिखित दशाओं में पड़ती है:—
(a) जब कोई धन आपके खाते में पहुँचना होता है, लेकिन उसका मैसेज किन्हीं तकनीकी कारणों वश नहीं आता है। तो ऐसी स्थिति में बैंक बैलेंस से ही जान सकते हैं कि अमाउंट क्रेडिट हुआ की नहीं।
(b) ऐसे भुगतान जो समय पर प्राप्त नहीं होते हैं उन्हें बार-बार अपने अकाउंट के बैलेंस द्वारा चेक करना पड़ता है।
(c) इसके अलावा ऐसे व्यक्ति जिनका चेक से पेमेंट होने वाला हो अथवा वेतन या पेंशन की धनराशि आने वाली हो लेकिन समय से न आ पाई हो तो बैंक बैलेंस से ही जानकारी मिल सकती है।
(d) राज्य या केंद्र सरकार से आपके सहायतार्थ आयी कोई धनराशि प्राप्त हुई की नहीं , इसको बैंक बैलेंस से ही जाना जा सकता है।
(e) लिया हुआ पर्सनल लोन या होम लोन आपके खाते में क्रेडिट हुआ की नहीं, इसकी जानकारी बैंक बैलेंस से ही मिलती है।
(f) आपके द्वारा लिये गये किसी भी प्रकार के लोन की किस्त कटी या नहीं, यह बात भी आप अपने खाते के बैंक बैलेंस से पता सकते
है।
(g) बिना किसी खास कारण के भी अचानक से मन में अपना बैंक बैलेंस जानने की जिज्ञासा हो सकती है।
आज हम घर बैठे बैंक बैलेंस जानने के एक आसान तरीके की चर्चा करने जा रहे हैं। हम बैंक के USSD (Unstructured Supplementary Service Data) Code के जरिए कुछ ही सेकेंडों में अपने बैंक खाते के बैलेंस को जान सकते हैं। अलग-अलग बैंक के अलग-अलग यू एस एस डी कोड होते हैं, जिनका उपयोग करके हम अपने मोबाइल से घर बैठे अपना बैंक बैलेंस जान सकते हैं।
मोबाइल द्वारा बैंक बैलेंस जानने के लिये आवश्यक शर्त
आप किसी भी मोबाइल नंबर से अपना बैंक बैलेंस नहीं जान सकते हैं। आप केवल उसी मोबाइल नंबर से अपना बैंक बैलेंस पता लगा सकते हैं जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड हो। इसलिए घर बैठे मोबाइल से अपने बैंक खाते के लेन- देन करने या जानकारी प्राप्त करने के लिये आप बैंक जाकर वहाँ एक फॉर्म भरकर यह औपचारिकता अवश्य पूरी कर लीजिये। तभी इस ऑन लाइन तरीके का लाभ आप उठा सकेंगे।
आपकी जानकारी के लिये बैंक के USSD Code नीचे दिए जा रहे हैं :-
इलाहाबाद बैंक – *99*54#
एक्सिस बैंक – *99*44#
बैंक ऑफ बड़ौदा- *99*48#
बैंक ऑफ इंडिया – *99*51#
केनरा बैंक- *99*46#
सेंट्रल बैंक – *99*51#
एच डी एफ सी बैंक – *99*43#
आई सी आई सी आई
बैंक : *99*44#
आई डी बी आई बैंक. *99*49#
इंडियन ओवरसीज बैंक *99*52#
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया *99*50#
यू सी ओ बैंक : *99*56#
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स *99*53#
USSD code के जरिये मोबाइल से बैंक बैलेंस जानने का यह तरीका बहुत सुविधा जनक है। इससे आप अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस को बड़ी सरलता से जान सकते हैं। क्यों कि USSD कोड वह जादुई रास्ता है जो पलक झपकते ही आपके बैंक के सारे काम आसान कर देता है। बैंक के USSD Code के माध्यम से आप के द्वारा बैंक बैलेंस ही नहीं बल्कि अन्य बैंक संबंधी कार्य भी घर बैठे किये जा सकते हैं।
आइये जानते हैं कि USSD Code के द्वारा किस प्रकार Bank Balance जाना जा सकता है। सबसे पहले जिस बैंक में आपका अकाउंट है आपको उस बैंक का यू एस एस डी कोड डायल करना होगा। अपने बैंक का USSD Code डायल करने के बाद आपके मोबाइल पर एक S.M.S. आयेगा। जिसमें से निम्नलखित में से किसी एक विकल्प को आपसे चुनने के लिए कहा जायेगा :-
- Account Balance
- Mini Statements
- Sent Money Using MMID
- Sent Mony.Using IFSC
- Generate O T Pआदि
दिए गए विकल्पों के सामने एक नंबर लिखा होगा। उस अंक को टाइप करके सेंट कर देने से आपको अपेक्षित जानकारी प्राप्त हो जाएगी।