प्रसिद्ध टीवी सीरियल अनुपमा का 23 जुलाई 2024, दिन मंगलवार का एपिसोड काफी रोमांचक रहने वाला है। आइये जानते हैं की आज के एपिसोड में दर्शकों को क्या क्या देखने को मिल सकता है। मंगलवार को ऑन एयर होने वाले अनुपमा सीरियल के एपिसोड में आप देखेंगे कि सारे साधुओं और शाह परिवार समेत तमाम लोगों के सामने अनुपमा यह सिद्ध करने का प्रयास करेगी कि भिखारी जैसी हालत में घूम रहा यह व्यक्ति आखिरकार उसका पति है।
इसके लिए अनुपमा अपने फोन में, भिखारी के रूप में आये उस अनुज के साथ की अपनी तस्वीरें दिखाएगी जिन्हें देखकर साधु आश्चर्य चकित हो जाएंगे। हांलाकि इसके बाद अनुपमा बार-बार यह जिद करेगी कि वहाँ उपस्थित वो साधु अनुज को उसके साथ ले जाने दें लेकिन कान्हा यानी अनुज कपाड़िया का रवैया देखकर साधु उसे ऐसा करने से मना कर देंगे। साधु कहेंगे कि हो सकता है कि यह तुम्हारा पति हो, लेकिन अब यह तुम्हारे साथ नहीं जाना चाह रहा है। बिना इसकी मर्जी के हम इसे तुम्हारे साथ नहीं भेज सकते।
तोषु अपनी माँ पर तंज कसेगा
साधुओं के मना कर देने पर अनुपमा सड़क पर रोती गिड़गिड़ाती रह जाएगी, लेकिन साधु नही मानेंगे। उसकी ऎसी दयनीय हालत देखकर परितोष और वनराज शाह अनुपमा से कहेंगे कि तुम रो क्यों रही हो, तुम्हें तो भगवान को धन्यवाद देना चाहिए कि तुम्हे अनुज मिल गया।
हांलाकि जिस भी हालत में मिला कम से कम मिला तो सही। इतना सब कुछ होने के बाद आश्रम के लोग अनुपमा को अपने साथ ले जाएंगे, लेकिन उसका ध्यान लगातार अनुज की तरफ ही अटका होगा। उधर बापूजी भी यह सोच-सोचकर परेशान हो रहे होंगे कि उनके जाने के बाद यहाँ अनुपमा को कौन संभालेगा, कौन रखेगा उसका ख्याल। बाला और आश्रम के लोग बापूजी को हिम्मत बंधाएंगे।
आज के एपिसोड में अगला ट्विस्ट आएगा तपिश और काव्या की तरफ से
इसके अलावा शाह परिवार में इस बात पर बहस चल रही होगी कि आखिर अनुज की यह हालत कैसे हो गई। अनुपमा के पूर्व पति वनराज शाह, पाखी और तोषू इन सब के लिए अनुपमा को ही दोषी ठहराने लगेंगे, लेकिन तपिश और काव्या अनुपमा के सपोर्ट में खड़े रहेंगे।
इसके लिए काव्या आश्रम जाने की जिद करेगी ताकि वो अनुपमा का साथ दे सके, लेकिन तोषू और वनराज उसे ऐसा करने से रोकेंगे। परिवार का रुख देख कर तपिश और काव्या बगावत पर उतर आएंगे और वनराज के आदेश के खिलाफ जाकर आश्रम में बापूजी और अनुपमा से मिलेंगे।
उधर शाह परिवार में वनराज शाह लगातार अनुज कपाड़िया की ऐसी दयनीय स्थिति के बारे में सोच रहा है कि आखिर कैसे इतना बड़ा बिजनेसमैन रातो रात अर्श से फर्श पर चला आया। वनराज सोचता है कि आखिर अनुज के बिजनेस का क्या हुआ।
23 जुलाई के एपिसोड का अंतिम ट्विस्ट अनुज की तरफ से आएगा
अगले दिन सुबह जब अनुपमा जगेगी तो दौड़कर वह पहले अनुज को ढूंढने ही जाएगी। लेकिन रास्ते साधुओं को घूमते देख कर वो उनसे अनुज के बारे में पूछेगी कि क्या हुआ? तब उसे पता चलेगा कि कान्हा यानी अनुज कपाड़िया कहीं खो गया है।
ये सब सुन कर अनुपमा घबरा जाएगी और खुद भी अनुज की तलाश में निकल पड़ेगी। रास्ते में अनुपमा को ठोकर लगेगी तो एक हाथ उसकी तरफ बढ़ेगा, यह हाथ अनुज का होगा। लेकिन अनुपमा को गिरने से संभालकर अनुज खुद ही बेहोश हो जाएगा। फिर अनुपमा को पता चलेगा कि अनुज की तबीयत बहुत खराब है, इसलिए वो ठेले पर लिटाकर उसे आश्रम ले आएगी।