अनुपमा धारावाहिक का लैटस्ट अपडेट
अनुपमा सीरियल के 26 जुलाई 2024 के एपिसोड में कई सारे ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। एपिसोड की शुरुआत में दर्शकों को अनुज, अनुपमा की गोद में लेटा नजर आएगा, वहीं अनुपमा प्यार से अनुज से पूछेगी कि आखिर वह इस हालत में कैसे पहुंचा और आध्या कहां है।
अनुपमा के इस प्रकार से प्रश्न पूछने पर अनुज के दिमाग में पूरा दृश्य घूमने लगेगा कि किस तरह से उसका एक्सीडेंट हो गया था। जब बैकस्टोरी चलेगी तो अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि अनुज के एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में उस के पास उसके भईया अंकुश और भाभी बरखा आए थे।
इसके बाद उन्होंने प्रोजेक्ट और काम के बहाने धोखे से अनुज से कागजों पर साइन करा लिए थे। इतना ही नहीं, अनुज से बरखा ने आध्या को लेकर भी झूठ बोला कि पुलिस उसे खोज रही है। ये बहुत बुरा समय था। अनुज बताता रहता है ।
इसके बाद अनुपमा, अनुज से आध्या के बारे में सवाल करती है तो फिर अनुज बिलखने लगता है और उससे कहता है कि उसकी बेटी की मौत हो गई है, अब वह इस दुनिया में नहीं रही। यह बात सुनकर अनुपमा चौंक जाती है और इसे मानने से इनकार कर देती है। उसके बाद अनुज फूट-फूटकर रोने लगता है तो अनुपमा उसे चुप कराती है।
अनुपमा के शो में मीनू की एंट्री
अनुपमा सीरियल के 26 जुलाई 2024 के लेटेस्ट एपिसोड में, मीनू ग्रैंड एंट्री करती है, जर्मनी से अपनी मेडिकल स्टडीज पूरी करके लौटने वाली मीनू और कोई नहीं बल्कि वनराज की बहन डॉली की बेटी होती है। परिवार में मीनू का पहुँचना मिक्स्ड इमोशंस से भरा होता है।
दर्शक इस एपिसोड मे देखते हैं कि वह जिस दौरान अपनी फॅमिली में नहीं थी उस दौरान फॅमिली में हुए चेंजेस को वह डिस्कवर करती है। मीनू को अपने परिवार में चल रही उथल-पुथल देखकर धक्का लगता है, विशेष रूप से अनुपमा और वनराज के बीच विचित्र रिलेशनशिप को देख कर।
अनुपमा के साथ मीनू का सम्बन्ध
मीनू हमेशा से अनुपमा की विशाल ह्रदय वाले निष्पक्ष स्वभाव की प्रशंसक रही है। बचपन में, उसने देखा कि कैसे अनुपमा ने बिना किसी भेदभाव और शर्त के सभी को अपना स्नेह और सहारा दिया। अनुपमा और मीनू की इसी डीप बॉन्डिंग की वजह से मीनू तय करती है कि वह ऐसे मुश्किल वक्त में अनुपमा का साथ देगी।
मीनू का वनराज के साथ विरोध
मीनू की वापसी उसे परिवार में रह रहे हर शख्स की सच्चाई से सामना कराती है, विशेष रूप से वनराज की सच्चाई। वह वनराज के व्यवहार से काफी दुखी होती है और उसे जवाबदेह ठहराने का फैसला करती है। इस एपिसोड में मीनू खुलकर अपनी नफरत वनराज के प्रति प्रदर्शित करती है और अनुपमा का साथ देने का वादा करती है।
मीनू की एंट्री से अनुपमा का सपोर्ट सिस्टम काफी स्ट्रॉन्ग हो जाता है। मीनू के साथ होने से अनुपमा को आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए और ज्यादा हिम्मत मिलती है। मीनू का मेडिकल नॉलेज और दृढ़ इच्छाशक्ति अनुपमा को इमोशनल और प्रैक्टिकल सपोर्ट प्रदान करता है।