किसी भी महत्वपूर्ण वस्तु के खो जाने पर हम दुखी और चिंतित हो जाते हैं। तब मन में यही सवाल उठता है कि अब उसके बिना कैसे काम चलेगा ? लेकिन जब बात आपकी इंपॉर्टेंट डाक्यूमेंट्स की हो तो ऐसी स्थिति में बात और भी सोचनीय हो जाती है। भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी किए जाने वाले मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) के खो जाने की स्थिति में उसे दोबारा पाना आवश्यक हो जाता है।
क्योंकि मतदाता पहचान पत्र एक अति महत्वपूर्ण परिचय पत्र है जिसकी स्थान- स्थान पर आवश्यकता होती है। लोकसभा या विधानसभा आदि के चुनाव के समय VOTER ID खास पहचान पत्र है। इसलिए वोटर आई डी के खो जाने पर आप अपने निकट के थाने में जाकर अपने खोए हुए वोटर आई डी के संबंध में FIR (एफ आई आर) दर्ज करा दें ताकि कोई व्यक्ति आपके मतदाता पहचान पत्र का दुरुपयोग न कर सके।
नीचे दी गई स्थितियों में आपको डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र प्राप्त हो सकता है।
- मतदाता पहचान पत्र के खो जाने की दशा में
- मतदाता पहचान पत्र के कट- फट जाने की स्थिति में
- मतदाता पहचान पत्र के चोरी हो जाने पर
डुप्लीकेट वोटर कार्ड पाने का ऑफलाइन तरीका
यदि आपको अपना दूसरा दोबारा वोटर आईडी कार्ड ऑफलाइन बनवाना है तो इसके लिए आपको नीचे दिये गये कदम उठाने होंगे-
- सर्वप्रथम आपको अपने निकट के निर्वाचन कार्यालय में जाना होगा। वहां आपको एक फॉर्म दिया जायेगा। आपको जानना चाहिए कि डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र पाने के लिए कौन सा फॉर्म भरा जाता है। वह Form दरअसल epic-002 होता है। यह फार्म epic-002 अपना डुप्लीकेट वोटर आईडी बनवाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
- यह फार्म दोबारा वोटर आईडी पाने के लिए आवेदन पत्र है, जिसको भरा जाना आवश्यक है। डुप्लीकेट वोटर आईडी प्राप्त करने के लिए आपके द्वारा ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके को अपनाने पर दोनों ही स्थिति में आपको epic-002 फार्म भरना होता है। यह form इस बात का आवेदन है कि आपके पास पहले से एक मतदाता पहचान पत्र था लेकिन खो जाने या चोरी हो जाने या कट- फट जाने की दशा में आप अपनी डुप्लीकेट वोटर आई डी प्राप्त करना चाहते हैं।
- फॉर्म epic-002 भरते समय आपको पासपोर्ट साइज फोटो, अपना परिचय पत्र, जन्म तिथि और पते का प्रमाण पत्र तथा थाने में दर्ज एफ आई आर की कॉपी लगानी होती है। आपके द्वारा लगायी गयी F IR की कॉपी इस बात का प्रमाण है कि अब आपके पास वास्तव में वोटर आई डी नहीं है इसलिए डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर रहे हैं।
- फॉर्म epic-002 भरे जाने के पश्चात उसमें आवश्यक दस्तावेज लगा कर निर्धारित काउंटर पर जमा करें।
- फॉर्म epic-002 के जमा करने के बाद संबंधित अधिकारी आपके द्वारा भरे गए सभी डिटेल्स की जांच करेगा। वह इस बात को देखेगा कि फॉर्म में भरी गई सभी जानकारियों के मुताबिक आपने प्रमाण पत्र लगाए हैं कि नहीं। आपको अपने epic-002 फॉर्म में इस बात को स्पष्ट रूप से भरना होगा कि आपका पहला वाला वोटर आई डी खो गया है या चोरी हो गया है अथवा कट- फट गया है।
- आपके द्वारा भरे गए आवेदन पत्र के OK हो जाने के पश्चात आपको एक रसीद दी जाती है। जिसमें आपके आवेदन पत्र की संदर्भ संख्या (Reference no.) होती है जिसकी सहायता से आप डुप्लीकेट पहचान पत्र समय से प्राप्त न होने की दशा में पूछताछ कर सकते हैं।
डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) पाने का ऑनलाइन तरीका
- सर्वप्रथम आप अपने मतदाता पहचान पत्र को दोबारा पाने के लिए भरे जाने वाले आवेदन पत्र epic-002 को डाउनलोड करें। जिसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते हैं- https://www.nvsp.in/
- उसके बाद आप फॉर्म epic-002 को भली-भांति भरकर दोबारा देख लेंगे कि आपने अपनी सभी जानकारियां ठीक- ठीक भरी हुई है या नहीं।
- इस form के साथ अपने पहले मतदाता पहचान पत्र के खो जाने पर की जाने वाली FIR (एफ आई आर) की कॉपी, अपने परिचय पत्र एवं पते तथा जन्मतिथि का प्रमाण पत्र संलग्न करेंगे।
- अब इस फॉर्म को अपने क्षेत्र के निर्वाचन कार्यालय में जमा करेंगे।
- आवेदन प्रपत्र जमा करने के उपरांत संबंधित निर्वाचन अधिकारी आपके फॉर्म की जांच करेगा और सब कुछ ठीक-ठाक पाए जाने की दशा में आपको एक रसीद देगा। इस रसीद को आप तब तक संभाल कर रखें जब तक की आपका डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र, आपको न मिल जाए। क्योंकि रसीद में एक संदर्भ संख्या होती है। ऐसे में समय से डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र न मिलने की दशा में पूछताछ की जा सकती है।
- निर्वाचन अधिकारियों द्वारा आपके तथा आपके पते का सत्यापन करने के उपरांत रिपोर्ट भेजने पर भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा आपके लिए डुप्लीकेट वोटर आईडी जारी कर देता है।
- डुप्लीकेट वोटर आईडी आपके क्षेत्र के संबंधित निर्वाचन अधिकारी आपके घर जाकर भी वितरित कर सकते हैं या आप अपना डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र अपने क्षेत्र से संबंधित निर्वाचन कार्यालय में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
वर्तमान में एक समाचार के अनुसार भारतीय निर्वाचन आयोग आधार कार्ड की तरह ही वोटर आईडी कार्ड को भी डिजीटल करने जा रहा है। जिसके पश्चात आप डाउनलोड कर अपना वोटर आई डी प्राप्त कर सकते हैं।