Laddu Gopal Sthapana: घर में कब लाएं लड्डू गोपाल, जानें श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की स्थापना के लिए सबसे शुभ दिन कौन से हैं

भगवान कृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल को घर में लाना बहुत शुभ माना जाता है। आप भी चाहते होंगे की लड्डू गोपाल जी को पूरे लाड़-दुलार और श्रद्धा के साथ आप अपने घर पर ले आयें। कृष्ण भगवान का यह शिशु रूप एक छोटे से बच्चे की खुशी, पवित्रता और स्नेह का प्रतीक है। ऐसा माना जाता है कि घर में लड्डू गोपाल जी के होने से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है।

लड्डू गोपाल को घर में लाने के शुभ मुहूर्त

यदि आप लड्डू गोपाल को किसी विशेष मुहूर्त में अपने घर पर लाते हैं तो इसका महत्त्व कई गुना और भी बढ़ जाता है, तो आइये समझते हैं कि शास्त्र-सम्मत तरीके से लड्डू गोपाल को घर में कब और कैसे ले कर आना चाहिए। अगर आप शास्त्र सम्मत कार्य करेंगे तो अच्छा रहेगा।

घर में संतान के जन्म के समय

अपने घर में संतान का जन्म होना किसी के भी जीवन में सबसे प्यारी बात होती है। लड्डू गोपाल आपके घर में आयेंगे तो आपके यहाँ उत्पन्न हुई नन्हीं संतान को एक दिव्य साथी मिल जायेगा जो कि हर तरह से आपके और आपके परिवार के लिए शुभ होगा।

गरुड़ पुराण में  बताया गया है कि लड्डू गोपाल नवजात शिशु को अपना दिव्य आशीर्वाद, सुरक्षा और मार्गदर्शन देते हैं। यदि आप निःसंतान हैं तो भी निराश ना हों, आप लड्डू गोपाल जी को घर लायें और उनकी सेवा करें। अनेक अवसरों पर लड्डू गोपाल जी के आशीर्वाद से ऐसे घरों में भी संतान की खुशियाँ आयीं हैं जहाँ पर ऐसा होना संभव नहीं लग रहा था।

विवाह का अवसर है लड्डू गोपाल को लाने का उचित समय

नवदंपति के लिए लड्डू गोपाल को घर में लाना एक बहुत ही शुभ बात है। लड्डू गोपाल जी आपके घर के वातावरण को मंगलमय बनायेंगे और वर-वधु को अच्छी बुद्धि देंगे। आजकल जहाँ शादी के बाद कुछ ही समय में तलाक और मनमुटाव की खबरें बढ़ती जा रही हैं, वहीं लड्डू गोपाल जी के आशीर्वाद से नवदंपति में आपस में प्रेम होना बहुत ही अच्छी बात होगी।

शास्त्रों के अनुसार, यदि भक्ति भावना से लड्डू गोपाल जी की सेवा करी जाए तो पति पत्नी को वैवाहिक सुख अवश्य प्राप्त होता है और घर के सभी सदस्यों में आपसी प्यार और सौहार्द बना रहता है। इसलिए नवविवाहित दम्पत्तियों को विवाहोपरांत, अपने घर मे लड्डू गोपाल को लाना चाहिए और उनकी उचित सेवा सत्कार करना चाहिए।

लड्डू गोपाल के जन्मदिन पर लायें उनको अपने घर

जन्माष्टमी के दिन कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव खूब धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन उनके बाल रूप लड्डू गोपाल को घर में ला कर आप एक बहुत शुभ प्रारंभ कर सकते हैं। स्कन्द पुराण में बताया गया है कि जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को घर ला कर पूजा करना बहुत ही शुभ होता है और घर की आध्यात्मिक ऊर्जा बहुत सकारात्मक हो जाती है।

Laddu Gopal Photo HD

इस दिन लड्डू गोपाल को घर ला कर भक्तिपूर्वक उनकी पूजा करें तो धन, स्वास्थ्य और अच्छे पारिवारिक जीवन का आशीर्वाद मिलता है। आप जब मंदिर को सजायेंगे, लड्डू गोपाल को नए वस्त्रों से सुसज्जित करेंगे, झूला झुलाएंगे और सुबह-शाम उनकी पूजा-अर्चना के बाद रात बारह बजे पंचमेवा का भोग लगा कर आरती करेंगे तो आपके घर का वातारवरण स्वतः ही बहुत मंगलमय हो जायेगा।

दीपावली के शुभ दिन लायें लड्डू गोपाल को अपने घर

प्रकाश का त्योहार दीपावली, लड्डू गोपाल को घर लाने का एक और बहुत ही शुभ अवसर है। विष्णु पुराण के अनुसार, दीपावली के दिन लड्डू गोपाल की पूजा करने से घर में धन-संपदा का लाभ और सुख-समृद्धि बढ़ती है, इसलिए आप इस शुभ दिन उनको अपने घर पे लायें और उनकी विशेष पूजा करें।

लड्डू गोपाल जी के घर में होने पर रखिए कुछ सावधानियाँ

लड्डू गोपाल भगवान को एक जागृत शक्ति माना जाता है और उनमें एक छोटे बालक के जैसी स्वाभाविक चंचलता होती है। उनको घर में रखने पर आपको कुछ नियमों का अवश्य पालन करना होगा। इन नियमों का पालन करने से आप उनकी कृपा के पात्र होंगे।

लड्डू गोपाल जी के आसन के पास रखें साफ-सफाई

अधिकतर घरों में पूजा कमरे में रखी मूर्तियों और उनके आस-पास की जगह पर हर दिन सफाई नहीं की जाती किन्तु लड्डू गोपाल की मूर्ति हमेशा साफ़-सुथरी रहे, इसका आपको विशेष ध्यान रखना होगा। पद्म पुराण में बताया गया है कि लड्डू गोपाल जी के आसन के पास साफ़-सफाई करने के बाद आप उस जगह को गंगा जल से पवित्र करें, साथ ही उस स्थान को धूपबत्ती या गाय के गोबर के उपले जलाकर शुद्ध किया जाना चाहिए।

लड्डू गोपाल जी को कभी घर में अकेला ना छोड़ें

भगवान का पूजन कितना सफल होगा यह आपकी श्रद्धा और भक्ति भावना पर निर्भर करता है। सच्ची श्रद्धा से आपको लड्डू गोपाल जी का उसी तरह से ख्याल रखना होगा जैसे किसी छोटे बच्चे का रखा जाता है। जिस तरह किसी छोटे से बच्चे को घर में अकेला नहीं छोड़ा जाता है, वैसे ही मान्यता है कि लड्डू गोपाल जी को कभी भी घर में अकेला नहीं छोड़ा जाना चाहिए।

ध्यान रखें कि अगर आवश्यक काम से भी कहीं जाना पड़ जाए और घर पर कोई ना हो तो आप लड्डू गोपाल जी को भी उनके आसन सहित अपने साथ अवश्य ले जायें। आपने यदि लड्डू गोपाल जी को अपने घर में लाने और भक्ति-भाव से उनकी पूजा करने का निश्चय किया है तो अवश्य करें, परंतु ध्यान रहे कि हर देवी-देवता की पूजा करने का एक विशेष विधान होता है और पूजा हमेशा शास्त्रों में बताए गए नियमों के अनुसार ही करनी चाहिए।

इसीलिए, हमने आपको शास्त्रों के अनुसार लड्डू गोपाल जी को घर में लाने के विशेष शुभ मुहूर्त और विधि-विधान से उनकी पूजा करने के तरीके बताए हैं। ऊपर बताए गए सभी नियमों का विशेष ध्यान रखें, सच्ची श्रद्धा से सेवा करने पर आपको लड्डू गोपाल जी का आशीर्वाद सुख-समृद्धि के रूप में अवश्य ही प्राप्त होगा।

Sharwari Gujar Shafaq Naaz सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं शमा सिकंदर Vahbiz Dorabjee बला की खूबसूरत अभिनेत्री हैं Avneet Kaur net worth kenisha awasthi Rashmi Desai का बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है नेहा शर्मा (Neha Sharma) एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं मोनालिसा का बोल्ड अंदाज उनके फोटोशूट में नज़र आया रश्मि देसाई (Rashami Desai) का बोल्ड फोटोशूट सोशल मीडिया पर छाया Famous soap opera star Robyn Griggs passed away हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) अपने फोटो शूट की वजह से चर्चा में है आजकल pooja hegde age janhvi kapoor boyfriend name 2022 जानिये अभिनेत्री स्नेहा पॉल (Sneha Paul) के बारे में सब कुछ आलिया भट्ट (alia bhatt) की आने वाली फिल्मे कौन सी हैं मॉडल और अभिनेत्री शोभिता राणा (shobhita rana) के दीवाने हैं फैंस मलयालम फ़िल्मी दुनिया की बेहतरीन अदाकारा है इनिया (Iniya) बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं Ileana D’cruz खुशी गढ़वी (Khushi Gadhvi) के कर्वी फिगर के दीवाने है फैंस अपनी फ़िटनेस को ले कर संजीदा रहती हैं shweta tiwari अपनी निजी ज़िन्दगी सीक्रेट ही रखती हैं Anveshi jain सितंबर में पैदा हुए व्यक्तियों के प्रेम को समझ पाना बहुत मुश्किल है ओवरवेट Rashmi Desai ने सिर्फ वॉक करके घटाया अपना वज़न