No Hard Feelings movie कैसी है
सितम्बर 2023 में Netflix पर प्रदर्शित No Hard Feelings, एक अमेरिकन सेक्स कॉमेडी (Sex Comedy) मूवी है जो अपने कलाकारों के दमदार अभिनय और बेहतरीन कहानी की वजह से दर्शकों में लोकप्रिय हो रही है। 2021 में अनाउंस हुई इस फिल्म के निर्देशक Gene Stupnitsky है, जिन्होंने Jennifer Lawrence और Andrew Barth Feldman जैसे कलाकारों के साथ एक बेहतरीन फिल्म बनायीं है।
नो हार्ड फीलिंग्स की शुरुआत में क्या होता है?
ये फिल्म एक ऐसे 19 वर्षीय लड़के पर्सी की कहानी है जो अपने असल जीवन में सामाजिक नहीं है। वो बहुत संकोची और शर्मीले स्वाभाव का है। उसके माँ बाप चाहते हैं की उनका लड़का अपने समाज में घुले-मिले, दिन-रात अपने मोबाइल या फिर कमरे में ही न पड़ा रहे।
इसके लिए उन्हें तलाश होती है एक ऐसी लड़की की जो उनके लड़के की ज़िन्दगी में बदलाव लाये, उसे सामाजिक रूप से मिलनसार बनाये लेकिन उसके प्यार में ना पड़े। इसके लिए उन्होंने अख़बार में विज्ञापन भी निकलवाया होता है। दूसरी तरफ एक सामानांतर कहानी बत्तीस वर्षीय मैडी बार्कर (Jennifer Lawrence) की भी चल रही होती है जो मोंटौक, न्यूयॉर्क में एक उबर ड्राइवर और बारटेंडर हैं।
मैडी की कार टैक्सेज ना दे पाने की वजह से उठा ली जाती है और वो कार ही उसकी कमाई का मुख्य साधन होती है। इस कार के अलावा वह दिवालियापन का भी सामना कर रही होती है क्योंकि उस पर अपनी मां से विरासत में मिले घर का संपत्ति कर बकाया है।
घर खोने से बचने के लिए बेताब, वह अपनी कार किसी भी तरह से वापस चाहती है क्योंकि इसी कार के माध्यम से वह अधिक से अधिक पैसे कमा कर अपने घर को बचा सकती है। उधर पर्सी के माँ बाप अपने उस असामान्य विज्ञापन में पारिश्रमिक के तौर पर एक बेहतरीन कार ब्यूक रीगल देने का वादा करते हैं, जिसको पढ़ने के बाद मैडी न चाहते हुए भी उस जॉब को स्वीकार करती है जिसमे उसे अपने से 12 साल छोटे लड़के को डेट करते हुए उसे सामाजिक बनाना था।
चूंकि उनके नए नियोक्ता, बेकर्स के नाम से जाने जाने वाले समाज के एक धनी व्यक्ति हैं और उनके बेटे पर्सी शर्मीले हैं और उन्हें लड़कियों, शराब पीने, पार्टियों या सेक्स का कोई अनुभव नहीं है, इसलिए उनके माता-पिता को उम्मीद है कि शरद ऋतु में प्रिंसटन विश्वविद्यालय में जाने से पहले उनका आत्मविश्वास बढ़ जाएगा।
नो हार्ड फीलिंग्स फनी?
कॉन्ट्रैक्ट स्वीकार करने के बाद मैडी सबसे पहले उस पशु आश्रय स्थल पर पहुँचती है जहां पर्सी एक वॉलंटियर की तरह काम करता है और कुत्तों की देखभाल करता है। मैडी वहां पहुँच कर पर्सी को अपनी तरफ आकर्षित करने का प्रयास करती है।
हालाँकि, वहां से उसे घर ले जाने की पेशकश करने के बाद, परिस्थितियाँ कुछ ऐसी बन जाती है की पर्सी गलती से सोचने लगता है कि मैडी उसका अपहरण करने का प्रयास कर रही है और इसी ग़लतफ़हमी में पर्सी उस पर काली मिर्च का स्प्रे छिड़क देता है, जिससे मैडी बड़ी परेशानी में पड़ जाती है।
थोड़ी देर में जब ग़लतफ़हमी दूर होती है तो पर्सी को अपने किये पर पछतावा होता है। इसके बाद, वे अगले दिन डेट पर जाने के लिए सहमत हो जाते हैं। मैडी और पर्सी अगली रात एक बार में मिलते हैं। थोड़ी देर रोमांटिक बातचीत करने के बाद दोनों फिर समुद्र तट की ओर निकल पड़ते हैं।
वहाँ किनारे पर अपने कपड़े निकाल कर दोनों समुद्र में डुबकी लगाते हैं। जब वे पानी में नग्न अवस्था में बातें कर रहे थे, तभी बाहर किनारे पर, नशे में धुत किशोरों का एक समूह उनके कपड़े चुराने की कोशिश करता है। यह सब देख कर पहले तो मैडी उनको चेतावनी देती है, फिर उनके नहीं मानने पर, मैडी नग्न अवस्था में ही पानी से बाहर निकलती है और उनसे लड़ती है।
नशे में धुत किशोरों का वह समूह मैडी से डर जाता है और वहाँ से भाग खड़ा होता है। लेकिन यह सब देख कर पर्सी भी डर जाता है और उसके साथ यौन संबंध बनाने से इंकार कर देता है। इन सब से बौखलाई मैडी जब गुस्से में उसके बिना वहां से जाने की कोशिश करती है, तो पर्सी उससे अपना मोबाइल मांगता है जिसे न देने के लिए वह बहाने बनाने लगती है और वहाँ से निकलने की कोशिश करती है।
मैडी को वहाँ से निकलता देख कर पर्सी उसे रोकने की कोशिश में नग्न अवस्था में ही उसकी कार पर कूद पड़ता है। रास्ते में उनकी नोकझोंक भी होती है इसके अलावा उन्हें इस स्थिति में देख कर पुलिस भी उनके पीछे लग जाती है लेकिन संयोगवश ट्रैन सामने आ जाने से वे पुलिस से आगे निकल जाते हैं।
फिर मैडी पर्सी को अपने घर ले जाती है और उसे कपड़े देती है, जिससे पर्सी उससे प्रभावित होता है। फिर मैडी और पर्सी यौन संबंध बनाने का प्रयास करते हैं, लेकिन चिंता के कारण पर्सी के शरीर पर रैशेस हो जाते हैं, ये सब देख कर मैडी यौन संबंध बनाने से रुक जाती है और उसकी देखभाल करती है।
No Hard Feelings Netflix
इसके बाद मैडी और पर्सी एक दूसरे को डेट करने लगते हैं और एक-दूसरे से अपने बारे में अधिक जानकारी साझा करने लगते हैं। दोनों बताते हैं कि वे कभी प्रॉम में नहीं गए, इसलिए वे एक प्रॉम रात की नकल करते हैं और एक फैंसी डिनर में जाते हैं जहां मैडी की रिक्वेस्ट पर पर्सी पियानो बजाता है।
यह देख कर मैडी भावुक हो जाती है। वहां रेस्तरां में पर्सी की मुलाकात उसके स्कूल की एक परिचित लड़की से होती है जो उसके पियानो बजाने से बहुत प्रभावित होती है और उसे एक पार्टी में आमंत्रित करती है। मैडी को ये सब अच्छा नहीं लगता। वो उसे उसकी पार्टी में जाने को मना करती है।
लेकिन उसके मना करने के बाद भी वह पार्टी में जाता है और जब मैडी उसे खोजती हुई पार्टी में पहुँचती है तो पर्सी शराब के साथ इबुप्रोफेन लेने के बाद नशे में धुत पड़ा मिलता है। मैडी उसे पार्टी से निकाल कर लाती है। नशे से बाहर आने पर पर्सी, मैडी के प्रति अपने प्रेम का इज़हार करता है।
अगले दिन, पर्सी अपने अपने माता-पिता से कहता है कि वह प्रिंसटन जाने के बजाय अपनी गर्लफ्रेंड मैडी के साथ यहीं मोंटौक में रहना चाहता है। ये सुन कर माता पिता घबरा जाते हैं। घबराहट में, उसके माता पिता मैडी को फ़ोन करते हैं और उसे कार अभी देने की पेशकश करते हैं बशर्ते मैडी उसे प्रिंसटन जाने के लिए मना ले।
पर्सी के माता पिता की फ़ोन पर मैडी से हुई यह सौदेबाजी की बातचीत अनजाने में थोड़ी देर के लिए पर्सी भी सुन लेता है। अपने माता-पिता और मैडी के साथ हुए सौदे के बारे में सुन कर पर्सी चौंक जाता है, लेकिन फिर उसका दिल टूट जाता है।
वह मैडी को अपने माता-पिता के साथ रात्रि भोज पर आमंत्रित करता है, यह जताते हुए कि वह उनके सौदे के बारे में जानता है। जब मैडी और उसके माता-पिता इस बात पर बहस कर रहे होते हैं कि उसे सौदे के बारे में किसने बताया, पर्सी गुस्से में आ कर उस कार ब्यूक रीगल को एक पेड़ से टकरा कर क्षतिग्रस्त कर देता है, जिसे उसके माँ बाप ने मैडी को देने के लिए रखा था।
जब वह वापस आता है तो पर्सी, मैडी के साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश करता है। लेकिन शीघ्रपतन के बाद, धोखा खाया हुआ पर्सी, मैडी से अपना रिश्ता ख़त्म कर देता है। इसके बाद मैडी वह क्षतिग्रस्त कार ले लेती है और अपना कर्ज चुकाने के लिए दृढ़ संकल्पित हो जाती है।
बची हुई गर्मियों के दिन में ऊबर का काम उठाने के बाद, वह अपना घर बचाने और अपनी कार की मरम्मत कराने के लिए पर्याप्त पैसे बचाने में सफल हो जाती है। उत्साहित होकर, मैडी अपने दोस्तों, जिम और सारा को अपनी सफलता के बारे में बताती है, लेकिन सारा मैडी से पूछती है कि क्या वह वास्तव में मोंटौक में रहना चाहती है या सिर्फ अपनी मां के लिए ऐसा कर रही है।
जिम और सारा ने मैडी को यह भी बताया कि रहने के लिए कोई घर ना होने के कारण वे लोग मोंटौक से फ्लोरिडा जा रहे हैं। मैडी यह सब सुन कर बहुत दुखी हो जाती है। वह अपने जीवन पर विचार करती है और अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करती है।
No Hard Feelings where to watch
वह पर्सी के साथ फिर से मिलती है, और उसे धोखा देने के लिए माफी मांगती है। लेकिन पर्सी बहुत गुस्से में होता है और वह उससे बात नहीं करना चाहता है। फिर वह वहां से निकल जाता है। तो पर्सी और मैडी में सुलह हो पाती है की नहीं, उनका प्यार परवान चढ़ पता है की नहीं यह सब जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखना पड़ेगा जो की Netflix पर हिंदी में उपलब्ध है।
ये फिल्म क्यों देखना चाहिए
अगर आपको हलकी फुलकी कॉमेडी फिल्मे देखना पसंद है तो ये फिल्म आपको देखना चाहिए। ये फिल्म एक सिचुएशनल कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में कोई भौंडे या अश्लील संवाद नहीं है लेकिन कुछ एक जगह पर नग्न दृश्य होने की वजह से इसे आप अकेले में ही देखें तो बेहतर रहेगा।
ये फिल्म क्यों नहीं देखना चाहिए
अगर आपको फिल्मों में सेक्स कॉमेडी पसंद नहीं है तो ये फिल्म आपके लिए नहीं है।