पहले गोकुल धाम से बाहर निकला डॉक्टर हाथी का बेटा गोली लापता, फिर भिड़े मास्टर का स्कूटर गायब; आखिर कौन कर रहा है यह सब ? पिछले एपिसोड में आपने देखा की किस तरह से भिड़े मास्टर, पत्रकार पोपट लाल से केवल इसलिए भिड़ गए क्योंकी उनका प्रिय स्कूटर सखाराम गायब हो गया था।
जिसमे उनको पूरा शक़ था कि, हो न हो इसमें पोपट लाल का हाथ है। वो तो एपिसोड के अंत में पता चला की भिड़े ने स्कूटर में चाभी लगी छोड़ दी थी और पोपट लाल ने भिड़े को सबक सीखने के लिए, उसकी स्कूटर सखाराम को, डॉक्टर हंसराज हाथी के बेटे गोली को दे दिया नाश्ता लाने के लिए।
लेकिन आज के एपिसोड में पता चलता है कि गोकुल धाम से नाश्ता लेने निकला डॉक्टर हंसराज हाथी का लड़का गोली लापता हो गया है। उसका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। एपिसोड में थोड़ी ही देर बाद यह भी पता चलता है कि मास्टर भिड़े का स्कूटर सखाराम भी गायब हो गया है।
गोकुलधाम में गुत्थी पर गुत्थी उलझती जा रही है। सस्पेंस बना हुआ है। गोली के गायब होने की सबको चिंता बनी हुई है। सुबह के नाश्ते की चिंता छोड़कर पूरे गोकुलधाम के निवासी डॉ हंसराज हाथी के लड़के गोली को ढूंढने निकल पड़ते हैं।
डॉ हाथी के लापता लड़के गोली का मिला एक सुराग
जब गोकुलधाम के लोग डॉक्टर हंसराज हाथी के लड़के को ढूंढने निकलते हैं तो रास्ते में उन्हें भिड़े मास्टर का वह स्कूटर सखाराम बरामद हो जाता है जिसे लेकर लड़का गोली बाजार गया था। तब गाड़ी से उतरकर गोकुलधाम के निवासियों ने गोली की आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। गोली का फोटो दिखाकर गोकुलधाम के निवासी दुकानदारों से उसकी पूछताछ करते रहे। लेकिन उन सभी को मायूसी ही हाथ लगी।
क्यों डॉक्टर हाथी पत्रकार पोपटलाल को ठहरा रहे हैं इस घटना का जिम्मेदार
अपने लड़के के खो जाने से परेशान अब डॉक्टर हंसराज हाथी पोपटलाल से बहुत नाराज हैं । क्योंकि उसने ही मास्टर भिड़े का स्कूटर गोली को दिया था। डॉ हंसराज हाथी का सोचना है कि कहीं गोली का स्कूटर से कोई एक्सीडेंट तो नहीं हो गया। गुस्से में डॉ हंसराज पोपटलाल का प्रिय छाता भिड़े से उनके कब्जे से अपने कब्जे में ले लेते हैं। उन्होंने कहा कि यह छाता तभी वापस किया जाएगा जब गोली मिल जाएगा।
पुलिस स्टेशन पर इंस्पेक्टर चालू पांडे ने कहीं एक बात, जिस मास्टर भिड़े भौचक्के रह गए
एपिसोड में असली ट्विस्ट तब आता है जब गोकुल धाम के निवासी पुलिस स्टेशन पर इंस्पेक्टर चालू पांडे से मिलते है। जब डॉ हंसराज हाथी के लड़के गोली के गायब होने की रिपोर्ट लिखाने गोकुल धाम के निवासी गण पुलिस स्टेशन पहुंचे तो इंस्पेक्टर चालू पांडे ने कहा कि सबसे पहले मास्टर भिड़े का स्कूटर कब्जे में लिया जायेगा जिससे गोली बाजार गया था।
इंस्पेक्टर चालू पांडे ने कहा कि वह गोली की तलाश करेंगे। उन्होंने डॉक्टर हाथी को ढांढसु बंधाते हुऐ कहा कि उन्हें एक पिता का दर्द पता है। वे अपनी पत्नी वासुंदी की बनाई हुई रबड़ी का डिब्बा छोड़कर लड़के गोली की तलाश के लिए तैयार हो जाते हैं।
किसने किया भिड़े का स्कूटर गायब
थोड़ी ही देर में पता चलता है की सड़क पर टूटे हुए साइड मिरर के साथ मिला भिड़े मास्टर का वह स्कूटर भी वहां से गायब हो गया। जब सोढ़ी का मैकेनिक बंद स्कूटर को लेने वहां पहुंचा, तो वह वहां नहीं था। गोकुलधाम के निवासियों के साथ कौन कर रहा है यह सब पता नहीं चल पा रहा है।
पिछले एपिसोड की तुलना में इस एपिसोड ने सस्पेंस को और बढ़ा दिया है। पूरा गोकुल धाम सुबह से भूखा केवल लड़के गोली के लिए जगह जगह भटक रहा है। 25 जुलाई 2024 को प्रसारित तारक मेहता के उल्टा चश्मा धारावाहिक की यह कहानी दर्शकों में अत्यधिक उत्सुकता पैदा कर रही है।