तारक मेहता का उल्टा चश्मा मे रहस्य गहराता जा रहा है। इस सीरीअल के सबसे नवीनतम एपिसोड मे दर्शकों ने एक बिल्कुल अजनबी चेहरे को गोकुल धाम में देखा, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से सब उसे डॉक्टर हाथी बेटा गोली क्यों कह रहे थे, जानिए क्या है इस एपिसोड का सच !
पिछले एपिसोड मे हम सभी ने देखा कि डॉक्टर हाथी का बेटा गोली गोकुलधाम से लापता था। साथ ही भिड़े का स्कूटर भी अभी गायब था, जिसे गोली ले गया था, नाश्ता लेने के लिए। लेकिन अब जो लड़का मास्टर भिड़े के स्कूटर सखाराम पर आया उसका चेहरा तो गोली से बिलकुल ही अलग था लेकिन उसके बाद भी गोकुल धाम के निवासी उसे गोली कहकर खुश हो रहे थे। आखिर चक्कर क्या था।
गोकुलधाम में आने वाला वह अजनबी कौन था
तो आइए हम आपको बताते हैं कि गोकुल धाम में आने वाला लड़का कोई अजनबी नहीं गोली ही है दरअसल गोली का किरदार करने वाले कुश शाह ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा धारावाहिक से सदा के लिए अलविदा कह दिया है। उसके स्थान पर नए एक्टर ने गोकुल धाम में प्रवेश किया है। कुश शाह ने गोली के रूप में पूरे सोलह साल तारक मेहता का उल्टा चश्मा धारावाहिक में काम किया।
जाते- जाते गोली कह गया अपने दिल की यह बात
अपने अंतिम एपिसोड में गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह बहुत भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि पिछले सोलह सालों में उन्हे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता और निदेशक असित मोदी को थैंक्स कहा कि उन्होंने पिछले सोलह वर्षों में अलग अलग तरह के किरदार दिए।
गोली नाश्ता लेने गया था, लेकिन ऐसा उसके साथ क्या हुआ कि उसे आने में देर हो गई
दरअसल ये सस्पेंस बहुत सामान्य सा था। हुआ ये कि रास्ते में हुए एक्सीडेंट में घायल वृद्ध व्यक्ति को गोली ने सबसे पहले अस्पताल पहुंचाया। वहाँ उनका ईलाज शुरू हुआ फिर गोली नाश्ता लेने दुकान पर गया। एक्सीडेंट में घायल वृद्ध व्यक्ति को ईलाज दिलाने की वजह से उसे वापस आने में देर हो गई।
उधर गोली के आने के बाद गोकुलधाम के निवासी यह जानकर बहुत खुश हुए कि उसने आज किसी वृद्धि व्यक्ति की जान बचाई। गोली के इस अच्छे काम को देख कर सबने ताली बजाकर गोली की प्रशंसा की।
क्यों नाराज हो गए इंस्पेक्टर चालू पांडे
गोली वापस गोकुलधाम आ गया था । लेकिन इसके बाद भी इंस्पेक्टर चालू पांडे बहुत नाराज हो रहे थे। उनका कहना था कि मुझे क्यों नहीं बताया गया कि गोलू मिल गया है और भिड़े का स्कूटर भी। तब गोकुलधाम निवासियों ने बताया कि गोली अभी-अभी आया है। उन्होंने मास्टर भिड़े से कहा कि जिस प्रकार रिपोर्ट लिखाई जाती है उसी प्रकार उसे वापस भी लिया जाता है।
गोकुलधाम निवासी क्लब हाउस क्यों गए
गोली जब नाश्ता लेकर वापस आया तो गोकुलधाम के सभी बच्चों ने क्लब हाउस में साथ-साथ नाश्ता करने की व्यवस्था की थी इसलिए इंस्पेक्टर चालू पांडे सहित सभी लोग क्लब हाउस पहुंच गए और उन्होंने मिठाई और कचौरी आदि नाश्ते का स्वाद लिया। यह तारक मेहता का उल्टा चश्मा धारावाहिक का 26 जुलाई का एपिसोड था।